Friday, 16 April 2010

वो मिस रजनीगंधा मयखाने में...

रजनीगन्धा --ये नाम आजकल एक पान-मसाले के ब्रांड के तौर पे ज़ियादे प्रचलित है जिसे हमारे पत्रकार दोस्त गाहे --गाहे चाबते नज़र आते हैं फूल भी होते हैं रजनीगन्धा के जो मह-मह महक रहे हैं परदे पे आज तलक , सन १९७४ से ,जबके मिस रजनीगन्धा ने इन्हें गुलदान में सजाया होगा साड़ी पहने किताबों के साथ लड़कियां अब दुर्लभ हैं से कम फ़िल्मी परदे पर !

5 comments:

  1. बड़ी पुरानी यादों में लौटा ले गये...साथ याद आई एक और फिल्म ’आंधी’ ...न जाने क्यूँ.

    ReplyDelete
  2. मुनीश जी आपकी पोस्ट की हैडिग ब्लोग्वानी में देखकर ये वाला गाना और फिल्म याद आ गई थी। दिल खुश कर दिया जी आपने।

    ReplyDelete
  3. मुनीश जी पुराने दिनों से अभी अभी वापस आया था फ़िर वंही पंहुच गया हूं.

    ReplyDelete
  4. "कितना सुख है बंधन मे" ये पंक्ति सदा मोहती है…गीत तो सदाबहार है ही


    फिर इस सादगी का भी कोई जोड़ नही

    ReplyDelete