हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में सजने वाले अंतर-राष्ट्रीय हथियार मेले(defex'po २०१०) में इस बार मेरी मुलाक़ात सिद्धार्थ उर्फ़ संदीप मल्कानिया से हुई । IIMC का ये होनहार लड़का इन दिनों रक्षा-विश्लेषण सम्बन्धी वेब साईट www.8ak.inके लिए काम कर रहा है । उस से मिल कर मुझे उस यमुनोत्री यात्रा की सारी यादें ताज़ा हो आयीं जो पिछले अक्टूबर में हमने मोटर -साइकिल पे की थी । दुनिया भर के प्रमुख हथियार निर्माता जैसे लॉक -हीड मार्टिन, वेस्टलैंड ,ग्रिप्पन , कोल्ट, यूरो-फाइटर , बोईंग , लार्सन-टूब्रो और अपने भारतीय DRDO भी यहाँ पूरे जोशो-ख़रोश से जमे थे । पूरे माहौल में इन मौत की मशीनों के साथ डिस्प्ले -डेस्क पे हसीं लड़कियों और बिज़नस सूट वाले गोरों की मौजूदगी माहौल को कुछ ऐसा लुक दे रही थी जिसके लिए कोई अलफ़ाज़ मुझे नहीं मिल पा रहे हैं ।
Tuesday, 23 February 2010
मयखाने में मित्रां नूं शौंक हथियारां दा
हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में सजने वाले अंतर-राष्ट्रीय हथियार मेले(defex'po २०१०) में इस बार मेरी मुलाक़ात सिद्धार्थ उर्फ़ संदीप मल्कानिया से हुई । IIMC का ये होनहार लड़का इन दिनों रक्षा-विश्लेषण सम्बन्धी वेब साईट www.8ak.inके लिए काम कर रहा है । उस से मिल कर मुझे उस यमुनोत्री यात्रा की सारी यादें ताज़ा हो आयीं जो पिछले अक्टूबर में हमने मोटर -साइकिल पे की थी । दुनिया भर के प्रमुख हथियार निर्माता जैसे लॉक -हीड मार्टिन, वेस्टलैंड ,ग्रिप्पन , कोल्ट, यूरो-फाइटर , बोईंग , लार्सन-टूब्रो और अपने भारतीय DRDO भी यहाँ पूरे जोशो-ख़रोश से जमे थे । पूरे माहौल में इन मौत की मशीनों के साथ डिस्प्ले -डेस्क पे हसीं लड़कियों और बिज़नस सूट वाले गोरों की मौजूदगी माहौल को कुछ ऐसा लुक दे रही थी जिसके लिए कोई अलफ़ाज़ मुझे नहीं मिल पा रहे हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मित्रां नू शौक हथियारां दा, इक झाका बांकियाँ नारा था।
ReplyDeleteरोचक रही यात्रा, बाहर लिखा था कि नहीं कमजोर दिले अंदर न आएं।
ले अंतर-राष्ट्रीय हथियार मेले के बारे में जानना, फोटो और विडियो पसंद आया.
ReplyDeleteहथियार मेला??
ReplyDeleteइसकी जानकारी नही थी अभी तक मुझे.
is mele ke baare mai janana achha rahai...
ReplyDelete