Thursday, 25 February 2010

मयखाने में आज एक "स्ट्रेंजर'

हिंदी सिनेमा के आप कद्रदान हों और दीवार देखी हो ये भला कैसे हो सकता है ! बल्कि पूछना ये बनता है कि कितनी बार देखी ? बहरहाल, विजय जब पहली दफा अनीता से मिलता है तो बार में पीछे मद्धम सी आवाज़ में एक अंग्रेज़ी गाना बजता रहता है ...वो भी बहुत कम अंतराल के लिए । इसे मैंने हमेशा कोई इंग्लिस्तानी गाना ही समझा....'' आय एम फ़ालिंग इन लव विद स्ट्रेंजर ....." । अब जाके ये पता लगता है कि ये तो साहब आर.डी बर्मन की एक ओरिजनल कम्पोसीशन है जिसे कोई उर्सुला वाज़ गा रही हैं और गीत ये पूरा रिकॉर्ड हुआ था मगर रिलीज़ नहीं हो सका ! आज हत्थे चढ़ गया सो आप भी सुनिए ....मस्त है बशर्ते पूरा सुना जाये ,इस विडियो में स्टिल तस्वीरें ख़त्म हो जाने के बाद तक बजने वाले इंस्ट्रूमेंटल- पीस तक !

4 comments:

  1. आय एम फ़ालिंग इन लव विद अ स्ट्रेंजर...आनन्द आया सुनकर...बहुत आभार इस दुर्लभ गीत को लाने का.

    ReplyDelete
  2. मस्त है ... शुक्रिया ... बढ़िया खोज मिलती है यहाँ.. मैं भी गुनगुनाने laga

    ReplyDelete
  3. wil u lyk to hear me sing ???

    ReplyDelete