Friday, 14 August 2009

अन्तिम राष्ट्र -कवि आनंद बक्शी की एक रचना

राष्ट्र -कवि आनंद बक्शी की ये रचना आज आपके साथ साझा करता हूँ दोस्तो जिसे रस-राज किशोर कुमार ने फ़िल्म 'आक्रमण' के लिए गाया था . फ़िल्म आयी थी १९७५ में . इस फ़िल्म के सब गाने हिट रहे मगर इस सिचुएशनल गीत का कोई तोड़ नहीं है मित्रो ! गीत यू -ट्यूब पे देखा -सुना जा सकता है , यहाँ पढने के बाद उसे देखें और नमन करें उनको जिन्होंने इस आज़ादी को कायम रखा आज तक .१५ अगस्त १९४७ के दिन आज़ादी का कोई अमर-पट्टा नहीं लिख गए अँगरेज़ हमारे नाम . हर घड़ी अपने लहू से सींच कर आज़ादी को ज़िंदा रखने वालों को मेरा भी सलाम . दोस्तों छन्दहीन कविता लिखने वालों से सावधान ,असल कविता ऐसी होती है ---
  • देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इलज़ाम न आये
  • माँ कहे के मेरे बेटे वक़्त पड़ा तो काम नाआये
  • देखो वीर जवानोंअपने खून पे ये इलज़ाम आए
  • हमपहलेभारतवासी ,फ़िर हिंदू,मुस्लिम सिख इसाई
  • नाम जुदा हैं तो क्या ,भारत माँ के सब बच्चे हैं भाई
  • अब्दुल उसके बच्चों को पाले जो घर वापस राम आए
  • देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्ज़ाम आए
  • अंधा बेटा युद्ध पे चला तो जा जा उसकी माँ बोली
  • वो बोला कम कर सकता हूँमैं भी दुश्मन की एक गोली
  • ज़िक्र शहीदों का हो फ़िर क्यूं उनमें मेरा नाम आए
  • देखोवीरजवानोंअपनेखूनपेयेइल्ज़ामआए
  • अच्छाचलतेहैं , अच्छाचलतेहैं
  • कबआयेंगे ये कहना मुशकिल होगा ,
  • तुम कहती हो ख़त लिखना
  • ख़त लिखने से क्या हासिल होगा
  • ख़त के साथ रनभूमि सेविजय का जो पैगाम आए
  • देखो वीरजवानों अपने खून पे ये इल्ज़ाम न आए आए ..देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्ज़ाम आए माँ कहे के मेरे बेटे वक़्त पड़ा तो काम ना आए देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्ज़ाम आए ............

8 comments:

  1. स्‍वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

    जय हिन्द!!
    भारत मॉ की जय हो!!
    आई लव ईण्डियॉ

    आभार
    मुम्बई-टाईगर
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    ReplyDelete
  2. "१५ अगस्त १९४७ के दिन आज़ादी का कोई अमर-पट्टा नहीं लिख गए अँगरेज़ हमारे नाम ."

    बहुत गहरी बात।

    जय हिन्द

    ReplyDelete
  3. yah geet mere pasandeeda geeto mai se ek hai...

    aapne bilkul sahi kaha ki - छन्दहीन कविता लिखने वालों से सावधान ,असल कविता ऐसी होती है ---

    ReplyDelete
  4. जितना रोते हैं आजादी को
    यदि थोड़ा रोते जिम्मेदारी को

    तो रोना कोई नहीं रहता

    तुक मिली कि नहीं मिली...

    ReplyDelete
  5. Happy Independence Day. Jai Hind !

    ReplyDelete
  6. दिलों में जोश भरने वाले इस बेमिसाल नग्मे को यहाँ पेश करने के लिए आभार !

    ReplyDelete
  7. मस्त सर जी
    मैंने अपने ब्लॉग पर हिमाचल की कुछ तस्वीरें लगाई हैं

    ReplyDelete