Monday, 18 August 2008

गुडबाई मुशर्रफ़ साहब!

पुलीस, डाक्टर और वकील ---अपना भला चाहने वाले को इन तीन से कभी बिगाड्नी नहीं चाहिए ऐसा दानिशमंद फरमाते आए हैं । जनरल साहब भी दानिशमंद थे मगर गल्तियाँ सभी करते हैं , अपने मुल्क की वुक्ला बिरादरी से बिगाड़ बैठे नतीजतन जाना पड़ा । पाकिस्तान में घी के दीप जल रहे हैं और बताशे बाँट रहे हैं काश के वहां की जनता समझ पाती के मुशर्रफ़ किस क़द के लीडर थे और किन दर्दनाक अजीयतों से उन्होंने अपनी रिआया को महफूज़ रखा । कहते हैं किताब नज़रों के जितने पास होती है लफ्ज़ धुंधले हो जाते हैं । हम उन्हें दूर से देखते हैं इसलिए बेहतर समझ पाते हैं, हालाँकि करगिल की जंग थोपने वाले वही थे और दुश्मनों में तो थे ही मगर कहते हैं बेवकूफ दोस्त से समझदार दुश्मन भला !सो दुश्मन थे मगर ज़हीन थे , आला तरबीयत उन्होंने हासिल की थी और बचपने में पानी दिल्ली का पिया था सो कुछ तो असर रहना ही था । जाते -जाते सही कह गए के तवारीख़ उनका फ़ैसला करेगी । pakistaan के अब तक के इतिहास में सबसे ज़बरदस्त नेगोशिअटर तो खैर वो थे ही । जबसे पाकिस्तान पे उनकी पकड़ कमज़ोर हुई तशद्दुद और फिरकापरस्ती को फरोग मिला , बॉर्डर पे फायरिंग भी बढ़ी । ऐसे काबिल शख्स के जाने पर इजहारे अफ़सोस के सिवा क्या किया जा सकता है..... जनरल कियानी का इंतज़ार और क्या???

6 comments:

  1. हमारा भी मुश मियां को गुड बाई.

    ReplyDelete
  2. सबसे ज़बरदस्त नेगोशिअटर की बात से सहमत हूं।

    ReplyDelete
  3. अभी अभी छुट्टी मना के आये है ,आते ही मयखाने मे तसरीफ़ ले आये है हमारी तरफ़ से भी गुड बाई

    ReplyDelete
  4. बस यही दुआ है कि इस बदलाव के बाद सरकारों की बेवकूफियां आवाम को ज़्यादा नुक्सान न पहुंचाए|

    ReplyDelete
  5. Apne liye,apne faayde ke liye insaan bahut kuchh karta hai so mush sahab ne bhi kiya.Bus unka fauji hona hi is waqt unke khilaaf gaya,varna jamhooriyat ka jhanda thame jo joker is waqt pakistan me namoodar huye hain woh makkari me kis se kam hain.Aur pahle bhi jab wahan jamhooriyat qayam huyi hai to Bharat ke haq me na sahi apne mulk ki taraqqi aur khushhaali ke haq me kitna rahi hai.Khair, ek aise zindadil fauji ko hamara salaam jisne apni jaan bachane ke liye bhagodon ki tarah mulk chhodne ka faisala nahin liya balki talkh anjaamon ke jaam nosh farmane ki himmat dikhate huye wahin date rahna manzoor kiya.Bhagode Nawaz aur daghdar zardari kis munh se is fauji ka muqabla kar sakte hain.

    ReplyDelete
  6. क्या जरनील के साथ पिकनिक पे निकल्लिये बाऊजी? बहुत टैम से ठेका बन्द पड़ा है!

    ReplyDelete