Tuesday, 20 May 2008

चित्रमाला --बुरी नज़र वाले मुंह काला

धरती जो अपनी हो कर भी अपनी कहाँ है?
पानियों में बह रहे हैं कई किनारे टूटे हुए .....
तारे ज़मीं पर : निशात की फूल भरी घास पर लोटते हुए मयखान्वी टूलिप के खेत चश्म-ऐ-शाही में दो चश्मे धारी Two Tramps शंकराचार्या - हिल आकाशवाणी नहीं........ रेडियो कश्मीर चिनार कभी यहीं स्वर्ग था ....... चरागाह
  • शीर्षक आप दें........

8 comments:

  1. खूब मजा ले रहे हैं गुरु.

    ReplyDelete
  2. रास्तों में मिल गए हैं सभी सहारे छूटे हुए !!![ :-)] -

    ReplyDelete
  3. चलिये चित्र को माला तो मिली. लेकिन दिख नही रही?

    ReplyDelete
  4. वाह! बड़ी सुहानी सैर है, कहाँ की है भाई. बेहतरीन चित्र.

    ReplyDelete
  5. वाह! आपकी मार्फत कश्मीर दर्शन हुए. अन्यथा तो कब मौका लगे, कौन जाने. बहुत आभार.

    ReplyDelete
  6. "Ready to jump "आपने शीर्षक पुछा इसलिये मैने दे दिया !!

    ReplyDelete