Saturday 11 February 2012

ये जो जापान है...

सोनी का टेलिविज़न, तोशिबा का लैपटॉप, असाही की बीयर,पैनासॉनिक की प्रसाधन सामग्रियाँ , तोयोता की कार, सेको की घड़ी, कैसिओ का म्यूज़िक प्लेयर,शिन्कान्सेन बुलेट ट्रेन , यामाहा की मोटरसायकल और होंडा का स्कूटर ये सब मिलकर जापान को बनाते हैं लेकिन क्या यही जापान है ? क़तई नहीं , साहब ये तो महज़ सामान है ! खुद मौत भी जिसकी जिजीविषा पे हैरान है वो ...हौसला और हिम्मत उसका नाम जापान है । तस्वीरों की ज़ुबानी आज के जापान की कहानी-

1 comment:

  1. आभार इस लिंक के लिये। जापानी जिजीविषा कृतित्व और उनकी सफ़ाईपसन्दी से काफ़ी निकट का परिचय है। वैसे उनकी विनम्रता इस धरा पर अद्वितीय है।

    ReplyDelete