Saturday, 26 November 2011

Me Going bald...गंजत्व को प्राप्त होते हुए मैं

पता नहीं पानी का बदलाव है या उम्र का पड़ाव जब से तोक्यो आया हूँ बहुत ही तेज़ी से बाल झड़ रहे हैं और कुछ समय बाद मैं एक गंजे आदमी में तब्दील हो जाऊँगा। बाल सफ़ेद हों तो उन्हें रंगा जाता है लेकिन यहाँ तो ये साथ ही छोड़े जा रहे हैं । बहरहाल, एक दिन सब कुछ चला जाता है लेकिन बालों का यूँ जाना मुझे खला सो आपसे कहा । बहरहाल...मेरे गंजे होने से पहले का ये सेलिब्रेशन है :)

14 comments:

  1. कोई बात नहीं जी, सुना है.. धन की प्राप्ति के लक्षण है ये..

    ReplyDelete
  2. लेकिन तन देकर धन लिया तो क्या दीपक जी...मैंने सोचा नहीं था कि ये दिन भी आएगा । मैं सच्चे दिल से आपकी हमदर्दी का शुक्रगुज़ार हूँ ।

    ReplyDelete
  3. चिंता मत करिए , अभी तो लहलहाती फसल नज़र आ रही है ।
    बस जैसे जैसे बाल उड़ते जायेंगे , कंघी करने की फ़्रिक़ुएन्सि बढती जाएगी क्योंकि प्रेसियास चाइल्ड की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है । :)

    ReplyDelete
  4. डाक्टर साब की बात तो काटी भी नहीं जाती लेकिन सच है कि मैं ग़मज़दा हूँ ।

    ReplyDelete
  5. पानी के बदलाव और उम्र के पड़ाव के अलावा कई बार असंतुलित भोजन भी एक कारण होता है। पोषण पर ध्यान दीजिये, हेयर ट्रांस्प्लांट महंगा विकल्प है।

    ReplyDelete
  6. जी सही कहते हैं आप
    अनुराग भाई । मुझे लगता है कि ये एक अहम कारण है ।

    ReplyDelete
  7. श्रीमान मैं भी इस प्राक्रतिक आपदा को झेल रहा हूँ

    पिछले 5 महीने से सेसा आयल लगा रहा हूँ बाल झड़ने बंद हो गए हैं

    अब खुश हूँ की जितने बचे हैं कम से कम उतने तो रहेंगे

    आप अपना हेयर आयल चेंज कर लीजये

    कोई आयुर्वेदिक या सेसा यूज कीजिये कम से कम आगे झड़ेंगे तो नहीं

    ReplyDelete
  8. Well, take inspiration from Vinod Kambli,a difficult option though, shaving your head everyday; on a sober note, it's time you consulted a doctor and start using some medicinal oil to arrest this hairfall, like the gentleman above is doing.

    ReplyDelete
  9. @ Faqira- शुक्रिया
    @ Sayed sab- जी हाँ वही सही रहेगा शायद ।

    ReplyDelete
  10. केसव केसन अस करी
    जस बैरी हूँ न कराहिं
    कनक बदन मृगलोचनी
    बाबा कही कही जाहिं!

    ReplyDelete
  11. क्यों दिल जलाते हो आर के । कोई दवा हो तो बताओ यार ।

    ReplyDelete
  12. कई बार स्क्रोल करके देख चुका हूँ ये सोचकर कि शायद किसी एक फोटो में कहीं से गंजापन नज़र आये,अलबत्ता मूंछों का घनत्व और लम्बाई खासी नुमाया है..जो सबसे ज़रूरी है. और जो ज़रूरी है सो तो ज़ाहिर ही है. बाकी सब वहम है मुनीश जी.किसी ने कहा क्या?

    ReplyDelete
  13. संजय जी यही सच है कि मेरे बाल तेज़ी से झड़ रहे हैं और मेरी समझ नहीं आ रहा क्यों ।

    ReplyDelete
  14. Itte bhi ganje nahi dikh rahe ho rahe ho, jitte gum-zada ho rahe ho...

    ReplyDelete