Friday, 18 July 2008

मयखाने में तांका-झांकी !

किसी काम से लोधी कालोनी जाना हुआ तो इंडिया हैबीटेट सेंटर में तांक -झाँक करने से ख़ुद को रोक न सका । कोई न कोई नुमाइश , नाटक , फ़िल्म शो या संगीत का प्रोग्राम यहाँ होता ही रहता है । इसी के करीब ब्लाक डी -१ में मैंने अपनी ज़िन्दगी के कुछ बेहतरीन और यादगार साल गुज़ारे हैं और दिल्ली में रहने के लिए इस से बेहतरीन कोई इलाका नहीं है । मेरे वालिद नैवल हेड क्वार्टर में मुलाज़िम थे और उनको वहां एक सरकारी फ्लैट मिला हुआ था । जब अपना घर लिया तो बड़े भरी मन से लोधी कालोनी को विदा कहा । बहरहाल मतलब ये के यहाँ से गुज़रते हुए मैं इंडिया हैबीटेट सेंटर में झाँकने से ख़ुद को रोक नहीं पाता हूँ और कल शाम पाया के वहां पेंटर सजन कुरिएन मैथ्यू के चुनींदा काम की एक एक्सिबिशन हो रही है । आजकल कैमरा लेके चले की आदत हो चली है सो चटपट हमने कुछ फोटो खींच डाले . अगर आपको तस्वीर लेनी हों सीधे पेंटर बाबू से बात करें --
sajankurien@gmail.com

10 comments:

  1. To the author of this blog,I appreciate your effort in this topic.

    ReplyDelete
  2. सब एक से बढ़कर एक...

    ReplyDelete
  3. वाह!! उम्दा पेंटिग्स. आभार पेश करने का.

    ReplyDelete
  4. चलो जी हमने यहीं से देख ली करामाती कैमेरे की कारस्‍तानी

    ReplyDelete
  5. Dosto ye apka apna maykhaana hai , aate rahiye!

    ReplyDelete
  6. सर हम जरा कुंद जहन है इसलिये हमे पेंटींग की भाषा समझ मे नही आती ,इसिलिये आपकी चेयर बैठी तस्वीर देखी स्मार्ट दिख रहे है !!!

    ReplyDelete
  7. yaar Deepak meri koi foto na hai is post mein.

    ReplyDelete
  8. वाह - नल - दम - यंत्री

    ReplyDelete