Tuesday, 8 July 2008

मयखाने में जलबालाएँ या कहिये फिर वही जलपरियाँ

शफ्फाफ परों वाली रहमदिल परियों के किस्से फ़क़त नानी-दादी के किस्सों तक महदूद हैं मगर औरत के धड वाली मछली के क़िस्से तो मर्द जहाज़ी ही हज़ारों बरस से सुनते-सुनाते आए हैं । जलपरी का पहला क़िस्सा ईसा से हज़ार बरस पहले सीरिया की फोक लोर से आया बताया जाता है। आज जलपरी के बारे में जो इमेज मौजूद है वो काफ़ी कुछ हान्स क्रिश्चियन अन्देर्सों नाम के एक डेनिश अफसाना निगार के तसव्वुर की देन है। बहरहाल नेपाल , भूटान और अफगानिस्तान जैसे अभागे , समंदर से कटे हुए मुल्कों के अलावे कोई ऐसा देश नहीं है जहाँ जलपरी के क़िस्से मौजूद न हों । ग्रीक अफसानों में इन्हें सायरन कहा गया है। कहते हैं इन्हें इंसानों से बड़ी मोहब्बत होती हैऔर ये उन्हें अपने साथ पानी के भीतर ले जाने को उतावली होती हैं, मगर इसी चक्कर में इंसानों की जान चली जाती है । ऐसा भी कहा जाता है के ये बहुत अच्छा गाती हैं और जहाज़ियों को लुभा कर उन्हें डुबा डालती हैं । अरब के मल्लाह मानते हैं के अगर समंदर के बीच किसी औरत की आवाज़ में ये सुनाई दे के ''..किनारा आ गया'' तो समझो कोई जलपरी आने वाली मुसीबत से आगाह कर रही है । उधर दिमाग के डाक्टरों की राय ये है के समंदर में नाविकों को महीनों औरतों से दूर रहना पड़ता है इसीलिए जलपरी उनके दिमागी फितूर के सिवा कुछ नहीं। अब जो भी है साहब हम तो जलपरी से खौफ खाते हैं और इसी मारे साहिलों पे जाने से बचते हैं और बस यही मनाया करते हैं के हमारे पहाडी दोस्त अशोक पांडे हमें अब बुलाएँ के तब बुलाएँ । पहाडों पे ऐसी बलाओं के चांस कम ही बताये जाते हैंगे । क्यों जी आपकी क्या राए है ?

8 comments:

  1. उम्दा जानकारी और बला की खूबसूरती!
    जमे रहो बाबूजी!

    ReplyDelete
  2. ye bhi khoob topic chuna aapne :)

    ReplyDelete
  3. जालघर के इस मैखाने मे मैकशी का मज़ा कुच और मिला
    मै न मिली नसही पर पुरजमाल परियो का दीदार मिला

    ReplyDelete
  4. ये जलपरिया कहा मिलेंगी !! कूछ अता पता भी बताईये !!

    ReplyDelete
  5. inse bachke rahne mein hi bhalai hai deepak babu.
    shukriya doston , ye post 100 pipers ke 2 jaam ka nateeja hai.

    ReplyDelete
  6. आई ऑल्सो हेट टीयर्स पुष्पा!

    अरे कोई नहीं, मुनीश बाबू! ये भी पुष्पानाम्नी एक जलपरी ही थी जिसकी याद में आपने एक लोटा भर के हन्ड्रेड पाइपर्स पिलवा के टुन्न करा डाला.

    ईश्वर आपको इसका पुण्य प्रदान करे, ऐसी ही इस अस्थाई रूप से मृत मृतात्मा की इच्छा है.

    ReplyDelete
  7. Mermaid ka marm aapne khoob bataya aise he sukarm aap aagey bhi karte rahein hamein batate rahein.
    Shubhkamnayein.Shukriya.

    ReplyDelete
  8. भाई हमेशा की तरह आप अनोखे विषयों की तलाश में बने रहें यही दुआ है.

    ReplyDelete