Wednesday, 11 June 2008

दा ग्रेट हिमालयन ब्लोगर्स मीट : चन्द तस्वीरें और !

नैनीताल और रानीखेत के बीच सोनापानी रिसॉर्ट में भाई अशोक पांडे के बुलावे पे जनवरी में जो ब्लॉगर मीट हुई उसकी तफसील और तस्वीरें इरफान अपने ब्लॉग टूटी हुई बिखरी हुई पे जारी कर चुके हैं मगर फ़िर भी कई तस्वीरें अभी मेरे कंप्यूटर में सहेजी रखी थीं । गर्मी का मौसम है और जाने-माने टूरिस्ट स्पोट्स इन दिनोंभीड़ से भरे पड़े हैं , ऐसे में ये तस्वीरें शायद किसी को सोना पानी जाने को हुलसा सकें बस यही सोच कर इन्हें यहाँ जारी किया जाता है । नीचे video भी क्लिकिया के देख सकते हैं जो महज़ एक टेस्ट video है जिसे नैनीताल के रास्ते में जनाब जिम कार्बेट साहेब के गाँव के खेतों के किनारे खड़े होकर record किया गया था , इसमें इरफान और उनकी लाल ज़ेन कार की झलक भी आ गई है । मकसद सिर्फ़ माहौल बताना है । सूखे पेड़ देख कर उदास न हों अब वहाँ बहार मिलेगी । वो क्या कहते हैं पुराने ज़माने की कहानियो में के जैसी उसको मिली आपको भी मिलेगी । Where we met once.... Kingdom of peace Manoj Bhatt in mood Jhoom barabar jhoom...... Irfan ,expecting someone ? Roadside masti Lonely again Nothing.... just a prescription for cough &cold! yaaron ke yaar
Asok Bhai recites Meer
Open Air Opera

12 comments:

  1. बढ़िया तस्वीरें.

    ReplyDelete
  2. मुनीश जी दिल्ली के टेरिफिक ट्रेफिक जाम में जमे आदमी की जो हालत इन तस्वीरों को देखने पर होगी वही मेरी हो रही है.
    क्यों जला रहे हो भाई?

    ReplyDelete
  3. अच्छी तस्वीरें.
    मन ललच रहा है.

    ReplyDelete
  4. फोटो अच्छे है और विडियो भी।

    ReplyDelete
  5. मै ये जानना चाहता हु कि झुम बराबर झुम मे अकेलो भट्ट जी क्यो आप कहा रह गये ""

    ReplyDelete
  6. मै ये जानना चाहता हु कि झुम बराबर झुम मे अकेलो भट्ट जी क्यो आप कहा रह गये ""

    ReplyDelete
  7. very beautiful pics munish ji,thanks

    ReplyDelete
  8. हैँ मुबारकबाद के क़ाबिल मुनीश
    है नेहायत ख़ूबसूरत यह ब्लाग
    अहमद अली बर्क़ी आज़मी

    ReplyDelete